Tag Archive for: homeopathic treatment for cold urticaria

cold Urticaria

Cold Urticaria , ठण्ड के मौसम में हाथ-पैर की अंगुलियों में सुजन या दर्द का होम्योपैथिक उपचार

जैसे ही ठन्डे का मौसम आता है , अपने साथ बहुत से रोगों को भी लाता हैं , इनमे से कुछ सामान्य रोग होते हैं और कुछ असामान्य होते हैं , यदि इन रोगों या परेशानी पर ध्यान नही दिया जाता तो यह और बढ़ जाते हैं , अक्सर ठण्ड के मौसम में जब ज्यादा ठण्ड होती हैं तो कई लोगो के हाथ और पैरों की अंगुलियों में सुजन , लालिमा , और खुजली के साथ साथ तेज दर्द होता हैं , इसके साथ ही साथ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं , जब आपको या को भी इस तरह की कोई परेशानी हो तो आप तुरंत होमियोपैथी की दवाईयाँ ले ताकि आपको इस परेशानी से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके , ठण्ड बढने पर आप खुद भी इस बात का ध्यान रखे की आपको ठण्ड से बचना हैं , और आप होमियोपैथी में ये दवाएं ले आपको इनसे जरुर लाभ होगा

दवाईयाँ :
सबसे पहले आप Petroleum 30 की 5 बुँदे सवेरे , 5 बुँदे दिन में, और 5 बुँदे शाम को और साथ में Nat. Sulph. 6x की 4 गोली सवेरे , 4 गोली दिन में , और 4 गोली शाम को लें
अगर अंगुलियों में खुजली , लालिमा किसी ज्यादा हैं , तो आप Petrolium Cream को लगा भी सकते हैं

  • Petroleum 30 : 5 बुँदे सवेरे , दिन में , और शाम को
  • Nat. Sulph. 6x : 4 गोली सवेरे , दिन में , और शाम को
  • Petroleum Cream : लगाना हैं