क्या आप इन गर्मियों या धुप में सिर दर्द से परेशान है? और सिर दर्द का उपचार के लिए आपको पेनकिलर लेने पड़ते है.

गर्मियां शुरू हो चुकी है,पर गर्मियों का मौसम अकेले नही आता अपने साथ कई सारी  फुहारे और समस्या भी लेकर आता है.जहाँ एक ओर लोग गर्मियों में ठंडाई, बर्फ गोला , आइसक्रीम  आदि का लुफ्त उठाते है वही गर्मियों में चलाने वाली हवा, लू,चिलचिलाती धुप और पसीने से अनेको तरह की स्वास्थ समस्यां उत्पन्न होती है.

गर्मियों में होने वाले सामान्य रोग : सिर पर दर्द, आँखों में एलर्जी, नकसीर फूटना, आंख आना, ज्यादा पसीना आना आदि

गर्मियों में होने वाले कुछ गंभीर रोग : चेचक, पीलिया, उलटी दस्त, डिहाइड्रेशन , खसरा, टाइफाइड आदि

आज इस लेख में हम बात करेंगे गर्मियों में होने वाले सिर दर्द  का उपचार

क्या जब भी आप कही बाहर जाते है धुप में, तो आपके सिर पर दर्द होने लगता है? ऐसा लगता है मानो सिर पर कोई हतोड़ा मार रहा हो? धुप में निकलते ही सिर भरी होने लगता है? सिर दर्द के कारण कई अन्य काम भी नही कर पाते है? और सिर पर दर्द के लिए आप रोज रोज पेनकिलर का उपयोग कर रहे है तो रुकिए…

गर्मियां आते ही कई बार हमारा  सिर गरम हो जाता है और सिर पर बहुत दर्द होता है. इसलिए लोग कई बार पेनकिलर का उपयोग करते है, पर पेनकिलर के भी अपने अलग नुक्सान होते है. इसलिए क्या करें? कैसे अपने सिर दर्द से छुटकारा पाए?

गर्मियों में वातावरण में बदलाव के कारण, शरीर में पानी की कमी के कारण, सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने के कारण सिर पर दर्द होने लगता है.

होमियोपैथी में  गर्मी व धुप के कारण होने वाले सिर की दर्द की चिकित्सा उपलब्ध है इस विडियो के जरिये आप जान सकते है की गर्मियों में क्या उपाय अजमाए और कौन सी दवा का उपयोग करें की आपको सिर के दर्द से छुटकारा मिले.

(और पढे : कोरोना वायरस क्या है? कैसे फैलता है? कोरोना वायरस की सम्पूर्ण जानकारी )