कान में दर्द | Ear Pain (in hindi)

हमारे  शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में एक अंग है कान. इनका काम है आवाज सुनना. क्या आप सोच सकते है, बिना कानों के आपकी जिंदगी कैसी होती? कोई भी समस्या कान से जुडी हो तो हमें बहुत दिक्कत आने लगती है.आईये जाने कान की कोई भी समस्या हो तो क्या करें?
आप जानते है कान के ३ भाग होते है. अन्दर का भाग, बाहर का भाग, मध्य भाग.

कान में दर्द

कान की समस्या के लिए होम्योपैथिक उपचार

इस लेख में हम बात कर रहे है कान की समस्या और दर्द की :

देखा गया है की कान का दर्द किसी भी आयु के व्यक्ति को, बच्चे को हो सकता है. कान के इस असहनीय दर्द के कारण सिर में भी दर्द होने लगता है.

(और पढे : अब होगी मोटापे की छुट्टी)

कान में दर्द होने के कारण : Causes of Ear Pain

कानदर्द के कई कारण होते है :-

  • कभी कभी दंत में दर्द, दाड में दर्द के कारण भी कानदर्द होने लगता है.
  • तो कभी कान में मैला जम जाने के कारण कान के अन्दर दर्द और खुजली होना.
  • कान के अंदर फोड़े फुंसी: कान में अलग अलग तरह की फुन्सिया हो जाती है. जिसका कारण है दन्त का रोग, कान में पानी जाना आदि
  • मवाद बहने के कारण कान में दर्द: कान में मवाद बहना और इसके द्वारा पीव आदि निकलना इस बात को दर्शाता है की शरीर में रक्त शुद्ध नही है.
  • कनफोड़े क कारण कान में दर्द होना : कान के नीचे गांठ होना. इस गांठ में सुजान आ जाती है और दर्द होने लगता है.

यदि व्यक्ति को कान की कोई भी समस्या हो तो रोजमर्राक के काम में भी दिक्कत आती है. कभी कभी कान का दर्द असहनीय हो जाता है. होमियोपैथी में कान से जुडी अनेको समस्यां का उपचार संभव है.

(और पढे : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरुरी टिप्स )

विडियो में आपको कान के दर्द के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाये बाताई गयी है. होम्योपैथिक दवाए लक्षणों पर आधारित होती है इसलिए डॉक्टर से परामर्श जरुर ले. आप ऑनलाइन परामर्श हेतु : 7249999404 में संपर्क कर सकते है.

बचाव व सावधानियां : (Prevention Tips for EarPain)

कानदर्द हो इससे पहले ही हमे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • कानो को साफ़ रखे. मैल जमने से हमारे सुनने की शक्ति कम हो जाती है और कनफोड़े होने का खतरा बना रहता है.
  • अंग्रेजी दवाओ के अधिक सेवन से कान की बीमारियाँ हो सकती है.
  • हल्का सुपाच्य भोजन ही लें.
  • खुलजी होने पर किसी भी सुई या नुकली चीज़ को कान में न डाले. इससे कान में संक्रमण हो सकता है.
  • कान की सफाई किसी अच्छे विशेषज्ञ डॉक्टर से ही करवाए.