Height Growth

लम्बाई बढ़ाने का होम्योपैथिक उपचार

लम्बा कद हर कोई चाहता है। लम्बे कद का आत्मविश्वास बढ़ाने में एक विशेष योगदान रहता हैं यही नहीं सेना और पुलिस में ऊंचे कद का होना जरूरी माना जाता है। और अगर मॉडलिंग जैसे क्षेत्र में कदम जमाने हों, तो लंबाई बहुत काम आती है। हालांकि सबकी लंबाई अच्छी नहीं होती। लेकिन लंबाई बढ़ाने के लिए बचपन से ही ध्यान रखना चाहिए। लंबाई बढ़ने की औसत आयु लड़कियों में लगभग 18 वर्ष और लड़कों में 24 साल मानी जाती हैं।
व्यक्ति के शरीर में लम्बाई को बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन का होता है।

लम्बाई न बढ़ने के कारण

लम्बाई न बढ़ने के अनेक कारण है, जिनमे से कुछ कारण निम्न हैं :
अनुवांशिक कारण
उचित आहार व पोषण की कमी
हार्मोन्स का विकास
जरूरत से ज्यादा भार नियमित उठाने के कारण

लम्बाई न बढ़ने के लक्षण
लम्बाई न बढ़ने का एक ही लक्षण देखा गया है :-
आयु के अनुसार लम्बाई न बढ़ना

जानते है समय रहते लम्बाई बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक उपचार
Syphilinum 1m की ३ पुड़िया, १० -१० मिनट के अंतर से( एक दिन लेनी हैं बस इसके बाद इसको नहीं लेना हैं )।
Hi tex की २ गोली, दिन में ३ बार (२ गोली सवेरे, २ गोली दिन में, २ गोली शाम को )
Acth 30, की २ बुँदे, दिन में ३ बार (२ बुँदे सवेरे, २ गोली दिन में, २ गोली शाम को )
Calcarea Phos. 6x की ४ गोली , ३ बार (४ गोली सवेरे, ४ गोली दिन में, ४ गोली शाम को )
Bryta Carb. 1m की ३ पुड़िया १० -९० मिनट के अंतर से एक दिन लेनी है (Syphilinum 1m के ९० दिन बाद )
Thuja 1m की ३ पुड़िया १० -९० मिनट के अंतर से एक दिन लेनी है ( Bryta Carb. 1m लेने के ९० दिन बाद )
पुड़िया लेने वाले दिन बाकी दवाओं का सेवन न करें।
इन दवाओं को समय पर और सही मात्रा में लें, साथ ही खाने में सही पोषण तत्वों को शामिल करें।