हाथ धोना क्यों है जरुरी ? : Importance of Handwash

बार बार हाथ धोना क्यों है जरुरी? क्या फयदा है हैण्ड वाश का

हाथ धोना बहुत जरुरी है. पर क्यों है? क्या ये आप जानते है? हमे बचपन से ही सिखया जाता है. खाने से पहले और शौच के बाद भी हाथ अच्छे से धोने चाहिए. ये तो थी बचपन की सिखाई हुई सिख.
आज की बात करें तो हर जगह बस हाथ को धोने की बात बताई जा रही है.
बिना हाथ धोये आपको किसी भी जगह में प्रवेश नही करने दिया जायेगा. टीवी देखते है, तो हर बार ये बात बताई जा रही है की हैण्ड वाश बार बार करें. किसी भी बाहर की वास्तु छुते है तो हैण्ड वाश बहुत जरुरी है.

(और पढ़े: होमियोपैथी की संजीवनि बूट. इस दवा को अपने घर पर जरुर रखे. मरते हुए व्यक्ति को प्राण दान देगी ये दवा)

पर क्यों है हैण्ड वाश करना इतना जरुरी? हमारे हाथो में कई तरह के बैक्टीरिया, वायरस और जर्म्स होते है. जो इतने छोटे होते है की आँखों से हम उन्हें नही देख सकते. इन मैक्रो ओर्गानिस्म को देखने के लिए मैक्रोस्कोप की जरुरत होती है.

(और पढे: क्या आप एलोपेसिया से परेशान है ?)

जब भी हम बीमार होते है. हमे सर्दी खांसी जुखाम होता है तो कई बार हम छिकते या खांसते हुए हाथ मुह पर लगा लेते है जिससे वायरस ,जर्म्स और इन्फेक्शन हमारे हाथो में आ जाते है.
और इन्ही हाथो से हम जितने भी स्तरों को छुते है वहां वहां ये इन्फेक्शन फ़ैल जाता है. इसी तरह किसी और व्यक्ति द्वारा भी इन्फेक्शन फ़ैल सकता है. इसलिए जरुरी है की हम खांसते समय किसी रुमाल का प्रयोग करे, हाथ का प्रयोग करते है तो हाथो को अवश्य धोये.

(और पढे : सेक्स लाइफ की आपकी समस्या होगी छुमंतर)

हैण्डवाश को भूले न

ऑफिस, या किसी सार्वजनिक स्थल पर है तोभी किसी वस्तु को छूने के बाद हाथ जरुर धोये.

बच्चो को हमेशा खाना खाने से पहले हाथ धोने की शिक्षा दे. किसी से हाथ न मिलाये और मिला लिया हो तो हाथ जरुर धोये.
मात्र हाथ धोने से भी हम कई प्रकार की इन्फेक्शन वाली बिमारियों से बच सकते है.
आप कही बाहर जाते है तो अपने आप एक छोटा साबुन या हैण्ड वाश रखना कभी न भूले. अगर बाहर पानी की परेशानी हो तो सैनीटाईजर का प्रयोग करें.
आप सिर्फ अपने हाथ धो कर अपने और अपने परिवार को कई सारी बिमारियों से बचा सकते है.