Tag Archive for: सांस की नली मेंं सूजन केलक्षण

सांस की नली में सूजन

सांस नली की सूजन आपके श्वासनलियों के अस्तर की सूजन है, जो आपके फेफड़ों में और आपके लिए हवा ले जाती है। श्वास नली की सूजन वाले लोग अक्सर मोटे हुए बलगम की खांसी करते हैं, जो विच्छेदित किया जा सकता है। श्वांस नली की सुजन या तो तीव्र या पुराना हो सकती है। अक्सर ठंड या अन्य श्वसन संक्रमण से विकसित होने पर तीव्र श्वास नली की सूजन बहुत आम है। क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस, एक और अधिक गंभीर स्थितिए श्वासनलिकाओं के अस्तर की लगातार जलन या सूजन होती है, जो धूम्रपान के कारण होती है। अगर आपकी की सांस की नली में सूजन है तो आप होम्योपैथिक विधि से उपचार कर सकते है।

सूजन के लक्षण-

खांसी का आना।
बलगम
थकान
साँसों की कमी
थोड़ा बुखार
ठंड लगना
सीने में बेचैनी

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी सांस की नली मेंं सूजन से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर सांस की नली मेंं सूजन से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखें।