Tag Archive for: भूख न लगने के कारण

भूख न लगने की समस्या

कई बार बच्‍चे अपनी पसंद का खाना होने पर भी खाने से मना कर देते हैं या हरी सब्जियों को देखकर मुंह बना लेते हैं। वही कुछ बच्‍चे तो रोज बस थोड़ा-सा ही खाना खाते हैं। अगर आपका बच्‍चा भी ऐसा करता है तो ये भूख कम लगने का संकेत हो सकता है। भूख न लगे तो हमारा ध्यान सबसे पहले पेट पर ही जाता है। जो एक दो दिन कभी भूख न लगे तो यह पाचन तंत्र की ऊंच नीच से भी हो सकता है। लेकिन यह भी सच है कि यदि पेट के कारण ही भूख गड़बड़ हो रही है तब भी चिकित्सक को कारण की तलाश तो करनी होगी और यदि भूख खत्म हुए लंबा समय हुआ है या यह एकदम ही खत्म है तो यह कोई सामान्य बात नहीं। आप होम्योपैथिक विधि से भूख न लगने की समस्या का उपचार कर सकते है।

भूख न लगने के कारण-

भूख न लगने के कई कारण हो सकते है। जैसे-बुखार, गले में खरास, पेट दर्द या खराब सेहत की वजह से बच्‍चों को भूख नहीं लगती है। इसके अलावा खाने के बीच-बीच में स्‍नैक्‍स या जंक फूड ज्‍यादा खाने, हाई शुगर बेवरेज पीने और शरीर में कैलोरी बढऩे के कारण भी भूख कम लग सकती है। ग्रोथ और अन्‍य बदलावों की वजह से भी बच्‍चों का ईटिंग पैटर्न प्रभावित हो सकता है। कुछ बच्‍चों को हर वक्‍त उछल-कूद करने की आदत होती है इसलिए ऐसे बच्‍चे एक जगह टिक कर खाना नहीं खाते हैं और खाने को बीच में ही छोड़ देते हैं।

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी भूख न लगने की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर भूख न लगने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।