Tag Archive for: दाद रोग के लक्षण

दाद की होम्योपैथिक दवा

दाद त्वचा पर होने वाली पीड़ादायक समस्याओं में से एक है। जिसमें खुजली आती है और यह बहुत जल्दी फैलता भी है। दाद होने पर किसी भी काम में मन लगाना मुश्किल हो जाता है और ध्यान हमेशा दाग वाली जगह पर ही रहता है। दाद संक्रमण या डर्माटोफाइटिस त्वचा में होने वाला एक फंगल संक्रमण है। यह शुरू में शरीर के प्रभावित हिस्से में लाल धब्बे के साथ फैलता है और बाद में दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगता है। यह संक्रमण दाढ़ी, कमर, खोपड़ी और शरीर के अन्य ‎हिस्सों पर त्वचा को प्रभावित करता है। दाद, लाल और खुजली वाले पैच, जैसे कई लक्षण होते है। आप होम्योपैथिक विधि से भी इसका उपचार कर सकते है।

दाद के कारण-

संक्रमित से संपर्क
नाखून में हल्की चोट
त्वचा के गीले रहने से
शरीर का गीला होना
संक्रमित वस्तु को छूना
बालों का न धोना
टाइट जूते पहनना

आइये जानते है इसके लक्षण-

त्वचा पर परतदार दाग
लाल चकत्ते
खुजली और जलन
फफोले जैसा बनना
बालों का झडऩा

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी दाद की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर दाद सेे छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।