Tag Archive for: जलोदर की होम्योपैथिक दवा

जलोदर की बीमारी

जलोदर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पेट में तरल पदार्थ भर जाता है और पेट फूला हुआ नजर आता है। पानी पेट में झिल्लीदार परतों के बीच में बनता है, जिसे पेरिटोनियम कहते हैं। पेरिटोनियम में तरल पदार्थ का थोड़ी मात्रा में होना सामान्य बात है। ऐसे में तरल पदार्थ के अधिक मात्रा में इक_े हो जाने से सूजन हो जाती है, जिसके कारण से सांस लेने में काफी दिक्कते होती है। केवल इतना ही नही ये आपके लीवर को भी खराब कर सकता है, इसकी वजह से इंसान को अपनी जान भी गवानी पड़ सकती है। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

आइये जानते है इसके लक्षण

पेट फूलना
अपच
जी-मिचलाना
उल्टी आना
बढ़ा हुआ पेट
पैरों में सूजन
वजन बढऩा

पेट में पानी भरने के कारण

पैनक्रिएटिक
किडनी की समस्या
शराब का सेवन
लिवर और हृदय की नसों में थक्के

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी जलोदर की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर जलोदर की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।