Tag Archive for: छाल की होम्योपैथिक दवा

छाल रोग का उपचार

छाल या सोरायसिस रोग एक त्वचा विकार या चर्मरोग है। जिसमें त्वचा पर लाल और मोटी परतदार ददोतेे होते है। छाल या सोरायसिस रोग एक असंक्रामक और लंबी समय अवधि का त्वचा का चर्मरोग है, जो की परिवारों में पीड़ी डर पीड़ी चलता रहता है। इस रोग के रोगी को कई बार ऐसा लगता है कि वह रोग से मुक्त हो गया लेकिन कुछ समय बाद यह फिर अपना प्रभाव दिखाने लगता है। यह पुरुष और महिलाओं में समान रूप से मिलता है। अगर आप भी छाल रोग की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

आइये जानते है इसके लक्षण

त्वचा का मोटा होना
जोड़ों में दर्द
नाखूनों में बदलाव
खुजली
सूखी, सफेद त्वचा
परतदार त्वचा
त्वचा का लाल-गुलाबी होना

छाल के कारण

दवाओं का दुष्प्रभाव
तनाव
बहुत कम धूप
बैक्टीरिया
शुष्क हवा
त्वचा पर चोट
सनबर्न

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी छाल की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर छाल की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।