Smallpox

चेचक जब चेचक का रोग किसी व्यक्ति को हो जाता है तो इस रोग को ठीक होने में 10-15 दिन लग जाते हैं। लेकिन इस रोग में चेहरे पर जो दाग पड़ जाते हैं उसे ठीक होने में लगभग 5-6 महीने का समय लग जाता है। यह रोग अधिकतर बसन्त ऋतु तथा ग्रीष्मकाल में होता है। ये रोग वेरीसेल्ला जोस्टर नाम के वायरस से होता हैं. इस दौरान व्यक्ति के शरीर में काले धब्बे पड़ जाते हैं और बुखार होता हैं साथ ही दर्द भी होता हैं . ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान को आसानी से फैल सकती हैं. ये रोग किसी भी उम्र के व्यक्ति व बच्चों को हो सकता हैं.
चेचक के लक्षण
चेचक होने पर कुछ निम्न लक्षण रोगी में देखे जाते हैं :-
खुजली
जलन व दर्द
शरीर में लाल दाने
थकान
उल्टी आना
तेज बुखार
सिर में दर्द
बैचनी आदि लक्षण चेचक के रोगी में मिलते हैं.

चेचक के कारण
ये रोग वेरीसेल्ला जोस्टर नाम के वायरस से होता हैं.
चेचक एक रोगी व्यक्ति से दूसरे रोगी व्यक्ति को संक्रमित हो सकता हैं.
चेचक के रोगी के वस्तु का उपयोग करने के कारण जैसे रोगी व्यक्ति के कपड़ो का इस्तेमाल करना आदि
जानते हैं चेचक के लिए होम्योपैथिक उपचार
Variolinum 200 की ५ बुँदे, दिन में ३ बार , ५ दिन तक दें (५ साल से बड़े व्यक्ति को) यदि ५ साल से छोटा बच्चा है तो २ बुँदे, दिन में ३ बार, ( ५ दिन तक )
साथ में Bio-Combination 14 की 4 गोली सवेरे, ४ गोली दिन में और ४ गोली शाम को,
इन दवाओं को लेने पर आपको चेचक में लाभ मिलेगा, साथ ही ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लें.