Homeopathic treatment in homeopathy

Motion Sickness | मोशन सिकनेस , यात्रा सम्बन्धी मतली का होम्योपैथिक उपचार

मोशन सिकनेस , यात्रा सम्बन्धी मतली का होम्योपैथिक उपचार

घूमना फिरना और सफ़र करना हर किसी को पसंद होता है परंतु, किसी किसी को सफल करने के नाम से भी डर लगता है । सफर में जी घबराना चक्कर आना और उल्टियां परेशान कर देती है, विशेष तौर पर बस या कार का लंबा सफर ।किसी किसी को चक्कर आते हैं या सिर में दर्द हो जाता है कई बार तो पेट्रोल डीजल की तेज गति से भी मोशन सिकनेस ( उल्टियां )होती हैं। बच्चों और महिलाओं में यह देखने को मिलता है कि किसी किसी के रेल के सफर में भी जी घबराता है ।

मोशन सिकनेस का प्रभाव हर किसी पर अलग-अलग हो सकता है। किसी को पसीना अधिक आता है किसी को बेचैनी सिर दर्द उबासियां सांस लेने में तकलीफ सी होती है। सामान्य तौर पर उल्टी होना या जी मचलना अधिकतर लोगों को होता है। किसी किसी को तो बस या कार में बैठने के नाम से ही जी मचलना शुरू हो जाता है।
आज मैं आपको होमियोपैथी की दवा बताने जा रहा हूं, आप सफर में जाने से पहले इन दवाओं का सेवन करें, आपकी उल्टी या जी मचलना आदि मोशन सिकनेस में लाभ होगा ।

दवाइयां: सफर में जाने से एक दो दिन पहले होमियोपैथी की Cocculus Indicus 30 की 5 बुँदे सुबह, दोपहर, शाम को लें । आप इस दवा को सफर के दौरान भी दो-दो बूंद जल्दी-जल्दी ले सकते हैं, इसके साथ आप WSI कंपनी की Alpha MS की 1 गोली जल्दी जल्दी ले सकते हैं।