घुटने में दर्द होने पर अपनाए होम्योपैथिक उपचार

घुटने में दर्द – Knee Pain

घुटने का दर्द होना एक आम समस्या है. ये किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकती है. बुढ़ापे में हड्डिय कमजोर होने के कारण ये समस्या होती है.
दर्द जोड़ों में हो तो चलने फिरने में, झुकने में, सामान उठाने में, पाँव मोड़ने में बहुत तकलीफ होती है.

घुटने/जोड़ों में दर्द के कारण – Causes of Knee Pain

घुटने का दर्द किसी भी उम्र में हो सकता है. इसके अलग अलग कारण होते है.

  • गठिया रोग : जोड़ों में होने वाले इस रोग के कारण घुटनों में, जोड़ो में, कमर और पीठ में दर्द होता है.
  • हड्डी के खिसक जाने से या जगह से हिल जाने से भी ये रोग होता है.
  • यूरिक एसिड बनाने की वजह से गाउट होना.
  • चोट लग जाने के कारण दर्द होना
  • हड्डी का कैंसर के कारण भी ये समस्या होती है .
  • किसी संकर्मण के कारण हड्डी में दर्द होना .
  • अधिक मोटापे के कारण घुटने में जोर पढना.sahas homeopathic

घुटने/ हड्डी में दर्द के लक्षण- Symptoms of Knee Pain

घुटने में दर्द बहुत तकलीफ देता है. इस कारण रोगी कई कामों को करने में असमर्थ होता है.

  • चलने फिरने में पाव में दर्द होना.
  • घुटने दर्द, सुजान और जकड़न.
  • पावं में कमजोरी और अस्थिरता.
  • घुटने सीधे करने में दिक्कत होना

घुटने के दर्द के उपचार में होमियोपैथी में बहुत अच्छा उपचार मौजूद है. लेकिन कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए. अपने वजन को नियन्त्रिक रखे. घुटने का दर्द बड़ते वजन के कारण बढाता है.
अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को जरुर जोड़े.
शरीर को लचीला और मांसपेसियों को मजबूत बनाये रखे.

इस विडियो में आप जानेगे घुटने में दर्द  होने पर कौन सी दवा लें. और क्या उपचार अजमाए.