साइनस का होम्योपैथिक उपचार

साइनस नाक का एक रोग है। आयुर्वेद में इसे प्रतिश्याय नाम से जाना जाता है। अक्सर सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग के लक्षण हैं। साइनस को साइनोसाइटिस भी कहा जाता है, जिसके कारण ना सिर्फ व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है, बल्कि चेहरे की मांसपेशियों में भी दर्द शुरू हो जाता है। अमूमन लोग साइनस की समस्या होने पर दवाइयों का सहारा लेते हैंए लेकिन आप होम्योपैथिक की मदद से भी अपनी इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

साइनस के कई कारण हो सकते हैं-

बैक्टीरिया
फंगल
एलर्जी
नाक की हड्डी बढऩा
अस्थमा
वायरल व भोजन।

साइनस के लक्षण-

नाक बंद होना
सिर में दर्द होना
आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना
नाक से पानी गिरना

उपचार-

अगर आप साइनस की बीमारी से परेशान है तो बिल्ुक भी न घबराये। आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर चिकित्सक की सलाह के बाद होम्योपैथिक दवा का उपयोग कर इससे छ़ुटकारा पा सकते है।