बदन दर्द का होम्योपैथिक उपचार

क्या आपकों बदन दर्द की शिकायत रहती ह। अक्सर ऑफिस में शाम होते-होते आप बहुत ही थका हुआ महसूस करने लगते हैं। इसके पीछे के कारण दिन भर की थकान मानी जाती है और लोग बदन दर्द की टेबलेट कही जाने वाली कोई दवा लेकर इसे अनदेखा कर देते है। थोड़े-थोड़े दिनों में बुखार और बदन दर्द की दवा लेते हैं या शरीर दर्द की दवा आपके बैग में हमेशा रहती है। आइये जानते है बदन दर्द के कारण और इसके लक्षण, कैसे करें इसका उपचार।

आइये सबसे पहले आपकों बताते है बदन दर्द के कारण-

अगर आपकों फ्लू हुआ।
थायरॉइड के कारण।
अक्सर ब्‍लड प्रेशर का सामान्‍य न होना।
बॉडी में दर्द के कारण।
विटामिन डी की कमी चलते।
ज्यादा देर बैठकर काम करने से।
गलत तरीके से वजन उठाने पर।
बहुत ज्‍यादा व्‍यायाम करने से।

बदन दर्द के लक्षण-

जोड़ों में दर्द
दर्द के कारण नींद न आना
कमजोरी के कारण बीमार जैसा महसूस करना
गर्दन में दर्द
पीठ में दर्द
मांसपेशियों में दर्द
बहुत थकान
सर में बहुत दर्द

उपचार-

अगर आप बदन दर्द से पीडि़त है तो आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की सलाह पर अपना उपचार करें। इससे आपको बुखार से तुंरत छुटकारा मिल जायेगा।