Hair Loss Homeopathic Treatment

सामान्य रूप से सभी के बालो का कुछ मात्र में गिरना एक सामान्य बात है, परन्तु अगर बालों के गिरने की स्थिति सामान्य से ज्यादा बढ़ जाती है , तो आने वाले समय में गंजेपन का कारण भी बन जाती है , इसलिए समय रहते इस रोग का होम्योपैथिक उपचार करा लेना चाहिए। हर व्यक्ति काले घने बालों की चाहत रखता है, इसके लिए तमाम कोशश करता रहता है, परन्तु परिणाम कुछ खास नही मिल  पाता है ।

शरीर में अचानक होने वाले शरीरिक रसायन (हारमोंस) के बदलाव के कारण भी बालों का गिरना शुरू होता है । बालों के गिरने का कारण कुछ भी हो यदि हम थोडा सा अपना ध्यान रखे , अपने आहार पर ध्यान दे और होम्योपैथिक चिकित्सा अपनाये तो इस समस्या से बच सकते है।

चिकित्सा : यदि आप भी इस समस्या से पीड़ित है , तो आप होम्योपैथिक की सबसे पहले wiesbaden 30 की २-२ बुँदे 3 बार ले, इसके बाद आप Arnica 30, की २-२ बुँदे 3 बार ( 10 दिन Wiesbaden, 10 दिन Arnica ) इसके बाद  Selenium 30 की २-२ बुँदे 3 बार , इसके साथ साथ आप Kali Sulph 6x की 4-4 गोली 3 बार इसके साथ Scalptone tab की २-२ गोली  3 बार लगातार ले 

दवा के साथ साथ सभी को अपने आहार में प्रोटीन लेना बहुत जरुरी है , यदि आप केवल दवा खा रहे है और अपने खान पान पे ध्यान नही दे रहे , तो इससे आपको उतना फायदा नही मिल पायेगा