Diabetes

डायबिटीज
डायबिटीज जिसे मधुमेह या शुगर के नाम से भी जाना जाता है ,भारत में शुगर के मरीजों की तादात हर वर्ष बढ़ते जा रही है शुगर को ३ प्रकारों में बाटा गया है
टाइप 1 डायबिटीज़: इन्सुलिन के न बनने के कारण जो डायबिटीज होता हैं , उसे टाइप 1 डायबिटीज के अंदर रखा गया है
टाइप 2 डायबिटीज़:शरीर में इन्सुलिन की कमी के कारण, जो डायबिटीज होता हैं, उसे टाइप 2 डायबिटीज के अंदर रखा गया है
गर्भावधि मधुमेह: गर्भावधि मधुमेह (जैस्टेशनल डायबिटीज) तब होती है, जब गर्भावस्था के दौरान गर्भवती स्त्री के खून में शर्करा (ग्लूकोस) की मात्रा काफी ज्यादा हो जाती है
मधुमेह/ शुगर / डायबिटीज के कारण
मधुमेह के कई कारण हैं चलिए जानते है मधुमेह के कुछ मुख्य कारण
मधुमेह के कारणों में एक मुख्य कारण अनुवांशिक कारण हैं, यदि माता पिता को मधुमेह है तो सम्भावना है उनके बच्चों को भी मधुमेह हो जाये
मोटापा या जरूर से ज्यादा वजन बढ़ना भी मधुमेह का एक मुख्य कारण है
बढ़ती उम्र के साथ भी कई लोगों में ये रोग पाया जाता है
मानसिक तनाव के कारण भी मधुमेह होने का खतरा बढ़ जाता है
जरूरत से ज्यादा दवाओं का सेवन , या नशा करना , धूम्रपान ,शराब का सेवन भी मधुमेह या शुगर जैसी बीमारी पैदा करता है
व्यायाम की कमी के कारण या गर्भवस्ता में भी शुगर होने का खतरा रहता हैं
मधुमेह/ शुगर / डायबिटीज के लक्षण
मधुमेह के कई लक्षण देखे गए है, जिसमे से कुछ मुख्य लक्षण है :-
मधुमेह में शरीर में पानी की कमी हो जाती है , जिस कारण प्यास अधिक लगती है ।
शरीरिक कमजोरी महसूस करना और भूख ज्यादा लगना ।
शरीर के घाव पुरे होने में देरी होना ।
वजन की कमी, आँखों की रोशिनी काम होना, बार बार पेशाब आना, बाल गिरना , त्वचा में इन्फेक्शन , शरीर में रूखापन और खुजली आदि लक्षण ।
मधुमेह के लिए होम्योपैथिक उपचार
मधुमेह एक गंभीर रोग है जिस कारण रोगी के शरीर के कई अंगो को नुकसान पहुँचता है।
होम्योपैथिक उपचार से, खान पान का ख्याल रख, व्यायाम कर और कुछ चीजों से परहेज कर रोगी न सिर्फ शुगर को कण्ट्रोल कर सकता है बल्कि अन्य अंगों में नुकसान होने से भी बचा सकता है।
जानते है शुगर के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाएं :
Syzygium jambolanum Q की 10 बुँदे, दिन में तीन बार ( 3 बुँदे सवेरे, 3 बुँदे दोपहर
में, 3 बुँदे रात में )
Pancreatinum 3x या 6x, 2 गोली दिन में तीन बार ( 2 गोली सवेरे, 2 गोली दोपहर
में, 2 गोली रात में )
Bio-Combination 7 की 4 गोली सवेरे, 4 गोली दिन में , 4 गोली शाम को लें ।
इन होम्योपैथिक दवाओं को समय से और सही मात्रा में लें और खान पान का ध्यान रखे ।