मधुमेह (डायबिटीज) की समस्या और समाधान

मधुमेह (डायबिटीज) एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर की इंसुलिन का उत्पादन या उपयोग करने की क्षमता को प्रभावित करती है। इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन होता हैए जो भोजन को उर्जा में बदलता है। हाई ब्लड शुगर लेवल को हम डायबिटीज यानी मधुमेह कहते है। अगर इसकी जांच न की जाए, तो इससे त्वचा और आंखों से जुड़ी आम परेशानियों से लेकर ब्रेन स्ट्रोक और नर्वस सिस्टम से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइर्य जानते है मधुमेह (डायबिटीज) क्यों होती है। क्या कारण है मधुमेह (डायबिटीज) बीमारी के।

सबसे पहले मधुमेह (डायबिटीज) के लक्षण-

अगर बार-बार पेशाब आती है।
प्यास लगना भी इसके लक्षण है।
भोजन करने के बाद भी तुरंत ही भूख लग जाती है।
अत्याधिक थकावट महसूस होना।
वजन का कम हो जाना।

आइये जानते है क्या कारण है-

इंसुलिन का न बनना।
उच्च रक्त शर्करा स्तर इसका कारण है।
गर्भवती महिलाओं में मधुमेह ।
आनुवंशिक भी इसका कारण है।
जीवन-शैली का अनियमित का आना।
अगर आप मोटापे के शिकार हो या वजन का अधिक होना।

उपचार-

मधुमेह (डायबिटीज) की बीमारी बहुत सारे लोगों में देखने को मिल रही है। इसी कारण उनमें इसे लेकर बहुत सारी शंकाएं रहती हैं। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत सारे तरीकों जैसे व्यायाम करनाए डाइट प्लान को बदलना, मेडिकल उत्पादों का सेवन करना इत्यादि को अपनाते हैं। लेकिन जब उन्हें इन तरीकों से कोई भी लाभ नहीं पहुंचता है। ऐसे में आप होम्योपैथिक विधि से उपचार कर इस बीमारी का इलाज कर सकते है।