Dandruff

रूसी
किसी भी व्यक्ति के सिर में जब सफेद रंग की सूखी पपड़ी सी जम जाती है तो उसे रूसी कहा जाता है, ये मृत त्वचा के कण होते है| जिसकी परते नई त्वचा आने पर कणों में विभाजित हो जाती है| रूसी एक हानी रहित पुरानी समस्या है| जो तब होती है जब सिर शुष्क या चिकना होता है| बालों में या उपरी हिस्से और कंधों पर दिखाईं देते है| किसी भी व्यक्ति के सिर में जब सफेद रंग की सूखी पपड़ी सी जम जाती है तो उसे रूसी कहा जाता है। रुसी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती हैं और कभी भी हो सकती हैं, रूसी होने से वैसे तो व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई असर नही पड़ता लेकिन फिर भी अगर सिर में ज्यादा रूसी हो जाती है तो कहीं शादी-पार्टी आदि में जाने पर रूसी बालों में बहुत ज्यादा चमकती है और व्यक्ति का सिर सफेद-सफेद सा लगता है जिससे व्यक्ति को अपना अपमान सा महसूस होता है इतना ही नहीं रुसी होने पर सिर में खुजली होने लगती है जो पब्लिक जगहों पर शर्मिंदगी का कारण बनती हैं ।
कारण-
सिर में रूसी पैदा होने का कारण अक्सर पुराने लोगों में चली आ रही रूसी भी होती है, जो की अनुवांशिक कारण कहा जा सकता हैं, जैसे बच्चे से पहले उसके दादा-दादी के सिर में, मम्मी-पापा के सिर में रूसी होती है तो रूसी बच्चे के सिर में भी हो जाती है।
सिर की त्वचा में संक्रमण के कारण।
यदि किसी के सिर में Dandruff है और आप उसकी कंघी, तोलिया प्रयोग करेगे तो आप को भी हो सकता है|
इसके अलावा सिर में ज्यादा पसीना आने से, ज्यादा मानसिक या शारीरिक मेहनत करने से, गलत साबुनों से सिर को धोने से, सिर में त्वचा का रोग हो जाने से, खोपड़ी में सोरायसिस हो जाने के कारण भी रूसी पैदा हो जाती है।
सिर की सफाई न करना भी एक मुख्य कारण है रुसी का इसके साथ ही गलत तरीके के खान पान और दूषित भोजन के कारण भी रुसी होती है.
रुसी के लक्षण-
सिर में सफेद-सफेद सी पपड़ी का जम जाना, सिर में बहुत तेज खुजली होना, आदि सिर में रूसी पैदा होने के लक्षण होते हैं.
रुसी के लिए होम्योपैथिक उपचार
डैंड्रफ या रुसी के लिए सबसे पहली दवा Natrum Mur 200 की ४ खुराक , 10-10 मिनट के अंतर से ले, ये आपको सिर्फ एक दिन के लिए ही लेनी हैं, अगले दिन से Causticum Q, 15 बुँदे दिन में २ बार , १५ बुँदे सवेरे, १५ बुँदे शाम को। इसके साथ ही Kali Sulp 6x, ४ गोली दिन में ३ बार (४ गोली सवेरे, ४ गोली दिन में , ४ गोली शाम को ).
रुसी होने पर होमियोपैथी की इन दवाओं का सेवन करें साथ ही बालों को साफ रखे और किसी अन्य व्यक्ति का कंघा या टॉवल न उपयोग करें।