कफ के लिए लें ये होम्योपैथिक दवाए

कफ की समस्या लोगों  में  आम तौर पर बने रहती है, ये किसी विशेष मौसम में न होकर कभी भी हो जाता है. कफ की समस्या के कारण कई बार हम कुछ खाने  पिने में सोने में असमर्थ हो जाते है. मुख्य रूप से कफ की समस्या वायरल इन्फेक्शन या फ्लू के कारण होती है. जब गले में म्यूकस   ज्यादा जमा हो जाता है तो रात भर खासी होने लगती है.

कफ के कई कारण हो सकते है जैसे : फ्लू , मौसम में बदलाव, एलर्जी के कारण आदि

लक्षण : गले में बलगम जमा होना , सांस लेने में कठनाई, सोते समय नींद न आना , सिर भारी होना आदि

आईये जानते है होमियोपैथी में आप कौन से उपचार अजमा कर कफ से   छुटकारा पा सकते है :