Burping, डकार का होम्योपैथिक उपचार

सामान्यतः भोजन करने के बाद डकार आना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कई बार जिन्हें ज्यादा गैस बनती है तो पेट में अम्लता (एसिडिटी) के बनने के कारण मुँह से हल्का सा तीखा पानी आता है, डाईजेशन में मदद करने वाले कुछ बैक्टीरिया पेट में मौजूद रहते है, इनका संतुलन बिगड़ने पर भी गैस बनती है, और डकार आती है बार बार डकार आना एसिड रेफेल्क्ट्स का कारण हो सकता है।
बार बार डकार आने का सबसे मुख्य कारण होता है। आपका गलत खान पान , कई बार कोई दवा या सुप्ल्य्मनेट भी जिम्मेदार हो सकते है , पित्त की थेली जो लीवर द्वारा निर्मित पित्त रस को स्टोर करता है , इसमें गड़बड़ी के कारण भी डकार आती है।

कारण : ड्रिंक्स , जंक फ़ूड ., गोबी, गाजर, व साबुत दाले, तला भुना भोजन, स्मोकिंग , पानी कम पीना , तनाव , ओवर-ईटिंग (ज्यादा खाना ), अल्सर बनना, कब्ज रहना, डाइटिंग, मिर्च मसाले का ज्यादा प्रयोग करना , गर्भवस्था, आदि कई कारण हो सकते है।
पेट सम्बन्धी कोई भी रोग हो सबके लिए हम ही जिम्मेदार होते है, भागदौर भरी जिंदगी और आलस्य साथ में पानी कम पीना मुख्य वजह होती है कई बीमारियों की, अगर आप स्वस्थ रहना चाहते है तो कुछ नियम जिंदगी में जरुर अपनाये की खूब सारा पानी पिए , योग करें और तनाव मुक्त जीवन जियें, और यदि परेशानी हो तो होम्योपैथिक दवाइयों का प्रयोग करें।

दवाइयां : इसके लिए आप Carbo Veg 30 की 2 बुँदे दिन में 3 से 6 बार तक लें आराम मिल जाये तो बंद कर दें, Bio-combination 25 की 4 गोली 3 से 6 बार तक लें।