क्या आपको बुखार की ये जानकारी है ?

अचानक ही शरीर का तापमान बढ़ जाना, कंपन होना ऐसी स्थति को बुखार या ज्वर होना कहा गया है. हमारा शरीर जब भी किसी संक्रमण से बचने का प्रयत्न करता है तो हमारे शरीर के वाइट ब्लड सेल्स एक्टिव हो जाते है, तो बुखार आता है. यह कहना गलत नही होगा की बुखार खुद किसी बीमारी का लक्षण है.

इस लेख में जानगे
कितने  प्रकार?
बुखार आने के कारण?
क्या लक्षण नजर आते है ?
ज्वर के लिए होम्योपैथिक दवाए?

अपनी इम्युनिटी को करें मजबूत. कैसे?

बुखार की होम्योपैथिक दवा

प्रकार:बुखार की होम्योपैथिक दवा

ज्वर के अनेको प्रकार है :

  • डेंगू
  • मलेरिया
  • चिकनगुनिया
  • साधारण ज्वर

बरसात आ गयी है इसलिए जान लें , मच्छरों से होने वाले रोग 

किन कारणों से हो सकता है:

वैसे तो बुखार आने के कई कारण होंते है पर कुछ कारण निम्न है  ;

  • जब हमारे संक्रमण का खतरा हो,
  • इन्फेक्शन के कारण
  • एलर्जी, ठंड लगने के कारण
  • नशे का सेवन आदि.

COvid19 के लक्षणों में एक प्रमुख लक्षण बुखार भी है

sahas homeopathic

बुखार के लक्षण :

सिर में दर्द होना,
शरीर का तापमान बढ़ना
कुछ खाने का मन न कराना, मुँह में कडवापन.
सुस्ती थकान होना.
ठंड लगना
आदि कुछ लक्षण है जो ज्वर में नजर आते है.

ज्वर आने  पर पानी को अधिक मात्रा में पिए. तुलसी, अदरक की चाय का सेवन करें.

बुखार के ले आप कुछ होम्योपैथिक दवाए अजमा सकते है. जो नीचे दी गयी विडियो में बताइ गयी है.

Ask A Doctor

अगर आप किसी भी रोग से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप हमारे सुयोग्य और अनुभवी डॉक्टर से परामर्श के सकते है. डॉक्टर से परामर्श हेतु consultancy fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षणों की पूरी जानकारी ली जाएगी और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और लेने की विधि बताई जाएगी.
इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर में संपर्क करें : +91-7249999404
फीस का भुगतान आप paytm, google pay या डेबिट कार्ड की मदद से कर सकते है.