कही आपका बच्चा बिस्तर में पेशाब तो नहीं करता?

कई बच्चों को बिस्तर पर पेशाब करने की आदत होती हैं। बच्चा छोटा हो तो इसे हम अक्सर ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन कई बार ये समस्या बढ़ती उम्र के बच्चों में भी देखी जाती हैंए जिससे कारण दूसरी जगह हमें शर्मिंदा होना पड़ता हैं। अगर आपका बच्चा भी बिस्तर में पेशाब करता है तो आप होम्योपैथिक विधि से उसका उपचार कर सकते है। होम्योपैथिक दवाइयों के द्वारा बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के रोग के कारण को दूर करके बच्चों की सोते समय बिस्तर पर पेशाब करने की समस्या को हमेशा के लिए ठीक किया जा सकता है।

आइये जानते है बच्चों का बिस्तर में पेशाब करने के लक्षण-

बार.बार बिस्तर गीला करना
कपड़ों में ही बिस्तर गीला करना
सप्ताह में कम से कम दो बार बिस्तर गीला करना

आइये जानते है इसके कारण-

रात में जागने में असमर्थ
मूत्राशय का अधिक क्रियाशील होना
मूत्राशय के नियंत्रण में देरी होना
मूत्र विसर्जन पर नियंत्रण न होना
नाक संबंधित अवरोध
गहरी नींद
कब्ज का होना।
कॉफी का सेवन करने से।
मनोवैज्ञानिक समस्या
आनुवांशिक

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आपका बच्चा भी बिस्तर में पेशाब करता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय से संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।