उबासी आना

नींद आने से पहले या फिर सोकर उठने से पहले खूब उबासी आती है। उस दौरान भी उबासी सी महसूस होती है, जब आपके सामने कोई जम्हाई लेता है। आज हम आपकों बतायेंगे आखिर उबासी क्यों आती है। चिकित्सकों का कहना है कि इसके कई शारीरिक और मानसिक कारण होते हैं। कई बार शरीर में ऑक्सीजन की कमी के कारण भी उबासी आती है। अधिकतर थकान, उनींदापन, अरुचि के कारण भी जम्हाई या उबासी आने लगती है। यदि आप वाकई में बार-बार उबासी आने की समस्या से परेशान हैं तो वह होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकता है।

उबासी के कारण

थकान
नींद की समस्यां
बेचैनी
डिप्रेशन
दवाइयों का सेवन
आंतरिक रक्तस्राव
नसें

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी बार-बार उबासी आने की समस्या परेशान है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर उबासी आने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।