आंखों में कमजोरी के कारण

आंख हमारे शरीर की सबसे कोमल अंगों में से एक है। अगर आपका बच्चा अक्सर अपनी आंखों को मलता रहता है इसके अलावा किसी भी वस्तु को देखने के लिए वो अपनी आंखों पर जोर डालता है या आंखों को आगे करके देखने का प्रयास करता है तो समझ जाएं कि कहीं न कहीं ये आंखों की कमजोरी की निशानी है। आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। आप डाॅक्टर की सलाह के बाद अपने बच्चे को होम्योपैथिक दवा खिला सकते है। आइये सबसे पहले जानते है क्यों आंखे कमजोर होती है।

आइये जानते है इसके लक्षण-

एक आंख बंद कर दूसरी से देखना
सिर में दर्द
आंखों में दर्द
दूर की चीज साफ न दिखना
तेज रोशनी नहीे सह जाना
आंखों का तिरछापन
आंखों का लाल होना

आंखें में कमी के कारण-

रक्तचाप में वृद्धि
दिल का दौरा
पहले का हार्ट सर्जरी
विषाणु संक्रमण
सर्जरीए निमोनिया
नींद न आना
कोरोनरी आर्टरी की बीमारी
असामान्य हार्ट वाल्व
जन्मजात हृदय दोष
सिक साइनस सिंड्रोम
फेफड़े की बीमारी

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आपका बच्चा की आंखों की रोशनी की कमी से जूझ रहे है तो आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।