आँखों से पानी आना

आँखों से पानी आना या अश्रुपात एक ऐसी समस्या है जिसमें आंखों से अत्यधिक आंसू आने लगते हैं और इनका कारण भी समझ नहीं आता है।आंख या आंखों से अपर्याप्त आंसू फिल्म जल निकासी है। सामान्य प्रणाली के माध्यम से निकलने वाले आंसुओं के बजायए वे चेहरे पर बहते हैं। आंखों की सामने की सतह को स्वस्थ रखने और स्पष्ट दृष्टि बनाए रखने के लिए आँसू की आवश्यकता होती है। यह ड्राइविंग मुश्किल या खतरनाक बना सकता है। आज हम
आपको बतायेंगे कैसे आप आंखों से पानी आने की समस्या का होम्योपैथिक विधि से कर सकते है।

आइये जानते है कारण-

केराइटिस
कॉर्निया का संक्रमण
कॉर्नियल अल्सर
स्टाइल
बेल्स पाल्सी
सूखी आंखें
एलर्जी
दवाओं का सेवन

अधिक पानी आने के लक्षण –

आँख के आसपास सूजन
आँख में कुछ फंस जाना
आँखों की दृढ़ता
नॉस्टेल्जिया
छींकना
आँखों में सूखापन
आँखों की जलन
आँखों में खुजली होना
धुंधला दिखना
पलकों में सूजन होना
लाल और रक्त आँखें

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी आखों में पानी आने की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर आंखों में पानी आने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।